‘मंत्री जी की बेटी को किसके आदेश से मिला विशेष विमान?’

12 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना आयोग ने एयर इंडिया को निर्देश दिए हैं कि वह 2010 में पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल की बेटी के लिए विमान बदलने के फैसले के ब्योरे को सार्वजनिक करे। आयोग ने कहा कि एयर इंडिया विशेष विमान की व्यवस्था का फैसला लेने वालों के नाम व पद भी बताए।





अप्रैल, 2010 में मीडिया में खबरें आई थीं कि एयर इंडिया ने बेंगलुरु से माले (मालदीव) और वापस बेंगलुरु जाने वाले विमान को पटेल की बेटी की सुविधा के लिए बदल दिया था। दरअसल, उस दिन नियमित एयर इंडिया के विमान की आठ सीटों में से सात सीट बुक थीं।





इसी विमान से पटेल की बेटी और उनके करीबी रिश्तेदार को माले जाना था। पटेल के दबाव में उनके रिश्तेदारों के लिए खासतौर पर एयर बस का इंतजाम किया गया।





सुभाष अग्रवाल ने आरटीआई के तहत फैसले की फाइल नोटिंग और सभी यात्रियों की जानकारी भी मांगी थी लेकिन एयर इंडिया ने यह कहा था कि इस फैसले की फाइल नोटिंग नहीं है। यह फैसला फोन पर लिया गया था और यात्रियों के नाम इसलिए सार्वजनिक नहीं किए जा सकते क्योंकि यह व्यावसायिक हित का मामला है, न कि लोकहित का।





एयर इंडिया की यह दलील खारिज करते हुए सूचना आयुक्त सुषमा सिंह ने कहा कि तथ्यों को देखते हुए लगता है कि यह मामला लोकहित का है। इसलिए बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की जानकारी सार्वजनिक करनी चाहिए।



.